लखनऊ के डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट में खुलेआम हुई गाली गलौज, हाथापाई की आई नौबत

उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में सरकारी तंत्र पर बढ़ रहे तनाव के बीच अब अधिकारियों के आपसी व्यवहार में भी तनाव का असर साफ़ नजर आ रहा है, ऐसी ही एक घटना यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आई, जहां जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर खुलेआम गाली गलौज की नौबत आ गई।

बताया जा रहा है कि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इमामबाड़ा में लगाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे, वहां सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय भी उपस्थित थे। वहां की व्यवस्था में कुछ ऐसा लगा कि  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपना आपा खो बैठे और उन्हें  गुस्सा आ गया। जिलाधिकारी  ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के बाद अब सुरेश रैना पर सवार हुआ प्रभुदेवा बनने का भूत, ले लिया नया अवतार

सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय भी जिलाधिकारी से उलटे गाली गलौच पर उतर आये।  वहां दोनों अधिकारियों में हालात इतने बिगड़े कि हाथापाई तक की नौबत आ गई, कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश की। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने शासन को जिलाधिकारी के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी भेजने की बात कही है और वे लम्बी छुट्टी पर चले गए है।