‘कान खोलकर सुन लें ओवैसी…, हनुमान जयंती का जुलूस क्या पाकिस्तान में निकलेगा?’ बरसे गिरिराज सिंह

बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद सह केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने हनुमान जयंती व रामनवमी के दौरान जुलूस पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और जमकर बरसे. एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर भी भाजपा के फायर ब्रांड नेता जमकर बरसे और उन्हें नसीहत भी दी. गिरिराज सिंह ने सवाल किये हैं कि क्या रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूस अब पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान से निकाले जाएंगे…

बीजेपी के सांसद सह मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली के जहांगिरपुरी में हनुमान जयंती के दौरान हुआ हमला यह साबित करता है कि देश को अस्थिर करना और अपना ताकत दिखाना है. एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने उन्हें जिन्ना की सोच वाला बताया

गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी कहते हैं कि उस गली होकर जुलूस क्यों जाता है. उनसे सवाल करता हूं कि क्या वो देश को बांट चुके हैं कि ये मुस्लिम की गली है और वो हिंदू की? गिरिराज सिंह ने विभेद करने का आरोप लगाया.

मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ेंगी मुस्लिम महिलाएं- सपा नेता रुबीना खान के विवादित बोल पर केस दर्ज

गिरिराज सिंह ने कहा कि जो देश में धार्मिक उन्माद फैलाते हैं लेकिन देश के तथाकथित सेक्युलर पार्टी के लोग गंगा-जमुनी संस्कृति की बात करते हैं. आखिर ये कौन सी गंगा-यमुना संस्कृति है. क्या आजतक कभी तजिया के जुलूस पर हमला हुआ है. कहा कि ये वही लोग हैं जो भारत में सरिया कानून लाना चाहते हैं. ये वहीं लोग हैं जो कभी हिजाब तो कभी सीएए के नाम पर देश को बर्बाद और तबाह करने वाले हैं. उन्होंने ओवैसी का नाम लेते हुए जिन्ना के डीएनए की भी बात की दी.