भारत को दहलाने की साजिश रह रहा लश्कर-ए-तैयबा, एनआईए ने किया बड़ा खुलासा

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर भारत को दहलाने की नापाक साजिश रची है। हालांकि, वह अपने इन नापाक मंसूबों में कामयाब हो, इसके पहले ही उनकी साजिश का भांडा फूट गया। दरअसल, बिहार के दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट मामले में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ही आतंकियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने इन आतंकियों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ भी शुरू कर दी है। पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि वह लश्कर के इशारे पर भारत को दहलाने की साजिश रच रहे थे।

एनआईए ने दरभंगा विस्फोट मामले में दो को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि बीते 17 जून को दरभंगा के रेलवे स्टेशन पर बड़ा विस्फोट हुआ था। हालांकि, इस विस्फोट में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। यह विस्फोट एक ट्रेन के पार्सल वें से भण्डार स्थल तक कपड़ों का बंडल ले जाते वक्त हुआ था। बताया जा रहा है कि वह पार्सल सिकंदराबाद के चलने वाली एक ट्रेन से आया था। इस विस्फोट के बाद कपड़े के बंडल में आग लग गई थी।

यह भी पढ़ें: सियासी कड़वाहट में लगा आम की मिठास का तड़का, ममता ने मोदी सहित कई दिग्गजों को भेजी पेटियां

एनआईए सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि विस्फोट होने वाले बंडल को हैदराबाद से सुफियान नामक शख्स ने भेजा था। पुलिस का कहना है कि यह शख्स फर्जी है, क्योंकि दरभंगा में यह पार्सल सुफियान नाम के ही व्यक्ति के लिए भेजा गया गया था। वहीं इसके साथ दिया गया नंबर भी बिहार और हैदराबाद में किसी के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं मिला है। पुलिस जानकारी के अनुसार पार्सल के साथ दिया गया नंबर उत्तर प्रदेश के शामली का है।