लेम्बोर्गिनी ने हासिल की नई उपलब्धि, कम समय में यूरस सुपर एसयूवी ने मारा शतक

लग्जरी कार निर्माण कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारत में एक नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, कंपनी ने अपनी यूरस सुपर एसयूवी के 100 यूनिट्स की बिक्री सफलतापूर्वक कर ली है। इस बात की जानकारी कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर दी।

लेम्बोर्गिनी इंडिया ने जारी किया बयान

लेम्बोर्गिनी इंडिया ने कहा कि इस हिसाब से यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है, क्योंकि इसके 100 यूनिट्स की बिक्री बेहद कम समय में पूरी हुई है। भारत में यूरस की पहली डिलीवरी सितंबर, 2018 में हुई थी।

लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा की यूरस ने भारत में सुपर लग्जरी कार सेगमेंट में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। इस नई कैटेगरी की सबसे अनोखी बात यह है कि इसमें लगातार विकास होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर फिर भड़के मनमोहन सिंह, बताई बेरोजगारी की असली वजह

उन्होंने आगे कहा कि भारत में लेम्बोर्गिनी के लिए यूरस एक गेम चेंजर साबित हुई है। भारत में लेम्बोर्गिनी के ब्रांड वैल्यू में इसका 50 फीसदी से अधिक का योगदान है। यह न केवल एसयूवी का एक अलग रूप है बल्कि इसमें एक सुपर स्पोर्ट्स कार के ईमोशन और उसकी गतिशीलता की भी झलक देखने को मिलती है। इसने उल्लेखनीय रूप से टियर-1 और टियर-2 शहरों में अपनी दस्तक दी है और हमारे ग्राहकों के बीच लगातार लोकप्रियता भी हासिल कर रही है।