बंगाल चुनाव से ठीक पहले छिन गई ममता की बड़ी ताकत, बैकफुट पर आई तृणमूल

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को एक बड़ा झटका और लगा है। दरअसल, सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक और दिग्गज साथी ने ममता बनर्जी को ठेंगा दिखाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। ममता को यह झटका तृणमूल कांग्रेस के विधायक जितेंद्र तिवारी ने दिया है। जितेंद्र तिवारी पंडेश्वर विधानसभा सीट से विधायक थे। इसके अलावा वह आसनसोल के मेयर भी रह चुके हैं।

तृणमूल विधायक जितेंद्र तिवारी ने थामा बीजेपी का दामन

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीलीप घोष की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि केएमसी के प्रशासक फिरहाद हकीम के साथ विवाद होने के बाद जितेंद्र तिवारी तृणमूल से खफा थे। इसी वजह से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस आसनसोल निगम के प्रशासक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके पहले भी वह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले थे, लेकिन आसनसोल के सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा जताई गई आपत्ति के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला दरकिनार कर दिया था और दोबारा तृणमूल में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: लेम्बोर्गिनी ने हासिल की नई उपलब्धि, कम समय में यूरस सुपर एसयूवी ने मारा शतक

जितेंद्र तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि उन्हें किसी भी तरह के काम को करने से रोका जा रहा था, इसलिए उन्होंने आसनसोल नगर निगम प्रशासक मंडल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने तृणमूल से भी इस्तीफा दे दिया था।