तेजस्वी

राजनीति में हिट हुआ दिल्ली डेयरडेविल्स का ये खिलाड़ी, जानिये कैसा था IPL करियर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ख़त्म हो चुका है और सभी की निगाह मंगलवार को आने वाले इस चुनाव के नतीजे पर है। हालांकि, अभी तक के आए सभी एग्जिट पोल्स की माने तो राजद नेता तेजस्वी यादव सूबे के मुख्यमंत्री बनते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक गलियों में अपनी पहली ही पारी में जीत के करीब पहुंच चुके तेजस्वी यादव क्रिकेट के मैदान में भी हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि, क्रिकेट का मैदान छोड़कर अब वह बिहार में अपनी राजनीतिक पार्टी खेलते नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर कैसा था।

तेजस्वी रहें हैं दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा

दरअसल, राजनीति में आने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेट में मैदान में हाथ आमना चुके हैं। वे मध्य क्रम के बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही बॉल को स्विंग कराने की क्षमता भी रखते हैं। वे चार साल तक आईपीएल का भी हिस्सा रहें हैं। इसके अलावा उन्होंने झारखंड की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेली है। आईपीएल में तेजस्वी यादव 2008 से लेकर 2012 तक दिल्ली डेयर डेविल्स स्क्वॉड का हिस्सा रहें। हालांकि इस दौरान उन्हें कभी भी टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया।

तेजस्वी यादव एक प्रथम श्रेणी (फर्स्ट क्लास) मैच खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने वर्ष 2009 में झारखंड टीम की ओर से विदर्भ के खिलाफ रांची में रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में हिस्सा लिया था। हालांकि अपने इस डेब्यू मैच की पहली पारी में तेजस्वी यादव मात्र एक रण बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी बारी में उन्होंने 19 रण बनाए। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी भी की थी और 5 ओवरों में 17 रन दिए, हालांकि इस दौरान उन्हे विकेट नहीं मिला था।

इसके अलावा तेजस्वी ने दो लिस्ट-ए मैच (घरेलू वनडे) और चार टी-20  मैच भी खेले हैं। तेजस्वी का क्रिकेट करियर कभी भी उस ऊंचाई को नहीं छू पाया, जिसकी उम्मीद लगाई जी रही थी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका उच्च स्कोर 19, लिस्ट ए में 9 और टी20 में 3 रन रहा। सफलता के नाम पर उनके खाते में एक विकेट जरूर आया, जिसे उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में हासिल किया। 

यह भी पढ़ें: जोश-जोश में ये क्या कह गए बीजेपी अध्यक्ष…दे डाला बेहद विवादित बयान

हालांकि राजनीतिक मैदान में अपने हुनर का जौहर दिखाने उतरे तेजस्वी यादव ने अपने टीम की कमान संभालते ही शतक जड़ दिया है। बिहार चुनाव में महागठबंधन की अगुवाई करते हुए उनकी टीम पूर्ण बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। महागठबंधन का नेतृत्व करते हुए वे अपनी बार में ही जीत हासिल करते दिख रहे हैं। हालांकि, हकीकत तो कल रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा।