खड़गे जी वो बोलेंगे कि आपकी पीठ पर पोंछ रहा हूं नाक, राहुल गांधी का तंज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। मानहानि मामले में सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनके संसदीय सदस्यता पर भी तलवार लटक रही है। इन सबके बीच संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक समाप्त होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे जब सीढ़ी से उतर रहे थे तो राहुल गांधी ने उन्हें सहारा दिया। इसके ठीक बाद राहुल गांधी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि वो खड़गे जी को टच करते हैं तो वे लोग कहेंगे कि वो खड़गे जी की पीठ पर नाक पोंछ रहे हैं। क्या आपने देखा कि मैं मदद कर रहा हूं लेकिन उनका कहना है कि राहुल गांधी, खड़गे की पीठ पर नाक पोंछ रहे हैं।

राहुल गांधी की नाक पोंछने वाली टिप्पणी बीजेपी के लिए थी। बता दें कि राहुल गांधी द्वारा खड़गे को उन्हें छोड़ने की पेशकश करने वाले एक वीडियो को ट्विस्ट दिया था। जैसे ही राहुल गांधी ने खड़गे की पीठ पर हाथ रखा भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ने खड़गे को टिशू पेपर के रूप में इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने राहुल की सजा पर की चर्चा, राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने के लिए जन आंदोलन की बनाई योजना

बता दें कि राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी के नेता पहले से भी तंज कसते रहे हैं। बीजेपी के नेता कहते हैं कि राहुल गांधी को जनता सीरियस नहीं लेती है। उनके बयानों से खुद कांग्रेस को भी फजीहत का सामना करना पड़ता है। जब वो राहुल गांधी की बात करते हैं तो उनका आशय अपमान करना नहीं होता है। खुद वो अपनी ही बातों में फंस जाते हैं। अब ऐसे में वो लोग क्या कर सकते हैं।