बीजेपी के वादे को लेकर बोले केजरीवाल- कोरोना वैक्सीन पर हर भारतीय का हक़

बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा बिहारवासियों से किया गया मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा विपक्ष को बिलकुल भी रास नहीं आया है। इस वादे को लेकर विरोधी दलों के नेता बारी-बारी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।

अरविन्द केजरीवाल ने बोला बीजेपी पर हमला

केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि जब कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो जाये तो यह हर भारतीय को फ्री मिलना चाहिये। दिल्ली के शास्त्री पार्क और सीलमपुर पड़ोस में एक नए फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश को फ्री वैक्सीन मिलना चाहिए, यह पूरे देश का अधिकार है।

यह दूसरी बार है जब अरविन्द केजरीवाल फ्री वैक्सीन पर बोले हैं। इससे पहले केजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए पूछा था कि जो भारतीय उन्हें वोट नहीं देते हैं क्या उन्हें भी फ्री वैक्सीन मिलेगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: महबूबा को फिर झेलना पड़ सकता है क़ानून का सितम, उठने लगी है मांग

आपको बता दें कि बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किये अपने संकल्प पत्र में फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है। बीजेपी के इस वादे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर बनी हुई है। उनके इस वादे को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दक्षिणी अभिनेता-राजनेता कमल हासन और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला हमलावर रुख अख्तियार करते हुए बीजेपी के इस वादे की आलोचना कर चुके हैं।