कपिल मिश्रा ने ‘तांडव’ पर लगाए दंगा फैलाने के आरोप, सूचना मंत्री से की ये बड़ी मांग

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सैफ अली खान की ‘तांडव’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही विवादों में घिर गई है। दरअसल सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब और सुनील ग्रोवर स्टारर वेब सीरीज रिलीज वाले दिन ही मुसीबतों में फंसती नजर आ रही है। सीरीज के एक सीन को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। लोगों ने मेकर्स पर भगवान राम, नारद और शिव का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास जफर और अमेजन प्राइम वीडियो को लीगल नोटिस भेज दिया।

अब इस मामले में राजनेता कपिल मिश्रा ने भी एंट्री ले ली है। उन्होंने सीरीज पर दलितों और हिंदुओं का अपमान करने के आरोप लगाए। कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर सीरीज पर गंभीर आरोप लगाए। कपिल मिश्रा ने कहा कि सीरीज का उद्देश्य देश में दंगा फैलाना है। सीरीज के जरिए दलितों में और हिंदू-मुस्लिमों के बीच हालात खराब करने की कोशिश की गई है। साथ ही इसमें पुलिस अधिकारियों का अपमान करने की कोशिश भी की गई है।

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1350285350514483207

कपिल मिश्रा ने कहा, ‘यह सीरीज देश विरोधी, धर्म विरोधी, सांप्रदायिक बातें करने वाली, दलितों का अपमान करने वाली और हिंसा भड़काने वाली है।’ साथ ही कपिल मिश्रा ने लोगों से एक अपील भी की। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लोगों से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मेल लिखकर सीरीज की शिकायत करने को कहा। इसके बाद से ट्विटर पर #BanTandavNow टॉप ट्रेंड है। लोग प्रकाश जावड़ेकर को ‘तांडव’ को बैन करने के लिए मेल पर मेल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता को सता रहा है घर से बेघर होने का डर, घर के सदस्यों को दी गाली

क्या है पूरा मामला जिस पर मचा ‘तांडव’?

दरअसल विवाद मोहम्मन जीशान अय्यूब के एक सीन पर मचा है। इसमें वे एक कॉलेज के रंगमंच स्टेज पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। तभी एक और शख्स भगवान नारद के किरदार में एंट्री लेता है और फिर दोनों के बीच बातचीत होती है। इसी बीच शिव बने मोहम्मद जीशान अय्यूब गाली दे देते हैं। इस सीन पर जमकर बवाल हो रहा है। इसके अलावा सीरीज के कुछ डायलॉग्स हैं जिन पर भी लोगों को आपत्ति है।