यूपी में जेपी नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल, बीजेपी दिग्गजों को दिया जीत का मंत्र

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा की चुनावी रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को लखनऊ पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने इन जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को कई दिशा निर्देश जारी किये।

नड्डा ने मोदी सरकार को बताया किसान हितैषी

मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों से कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों और नौजवानों के लिए बहुत काम किया है।

यूपी मिशन के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचे हैं। राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के करीबी ने बैंक को लगाई 107 करोड़ की चपत, जांच में जुटी पुलिस

अपने सम्बोधन में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए जितना किया है उतना अब तक किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार के समय में कृषि क्षेत्र पर 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च होता था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 2.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।