जितिन को मिल सकता है कांग्रेस छोड़ने का इनाम, बीजेपी दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी

अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता जितिन प्रसाद को अब सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द जितिन प्रसाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें विधान परिषद के माध्यम से सदन में भी भेजा जा सकता है।

जितिन प्रसाद को लेकर गर्म हुआ कयासों के बाजार

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की सियासत में ब्राह्मण चेहरा के रूप में पहचान बनाने वाले जितिन प्रसाद को योगी सरकार के कैबिनेट में शामिल किये जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। सियासत के जानकारों का मानना है कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले योगी सरकार जितिन प्रसाद का कद ऊंचा कर ब्राह्मण वोटबैंक को अपने पक्ष में करने की कोशिश में हैं।

बीते रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए दिल्ली दौरे के दौरान जितिन प्रसाद ने उनसे मुलाक़ात की थी। यह जितिन और सीएम योगी की पहली मुलाक़ात थी।

भले ही जितिन प्रसाद को लेकर सूबे के गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद ही जितिन ने इस बात से इंकार कर दिया था कि वह किसी पद के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं। जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं बल्कि पार्टी और उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच सम्पर्क टूटने के कारण छोड़ी। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के लिए पार्टी में किसी व्यक्ति को दोष नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी पर दिया बड़ा बयान, जितिन को लेकर किया नया खुलासा

बीते दिन जितिन प्रसाद ने कहा था कि मैंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं छोड़ी। मेरे कांग्रेस छोड़ने का कारण यह था कि पार्टी और लोगों के बीच सम्पर्क टूट रहा है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में इसका वोट प्रतिशत कम हो रहा है और पार्टी को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोई योजना नहीं है।