इजरायल ने गाजा पट्टी में फिर मचाई भयानक तबाही, हथियार निर्माण स्थलों को बनाया निशाना

इजरायल ने फिलिस्तीन की संस्था हमास के खिलाफ एक बार फिर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं। दरअसल, इजराइल की सेना ने बीती रात गाजा पट्टी में हमास की साइट पर बमबारी की है।  सेना ने बताया कि फिलिस्तीनी एंक्लेव से आगजनी वाले बैलून छोड़े जाने के जवाब में इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में बम बरसाए। हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है।

इजरायल ने गाजा पट्टी में रातभर की बमबारी

इस बारे में जानकारी देते हुए इजरायल की सेना ने दावा किया कि उसने हमास, गाजा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया। वहीं हमास की ओर से भी इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। बीते दिन गाजा में फिलिस्तीनियों ने सीमा पार आगजनी वाले बैलून छिटपुट रूप से लॉन्च किए, जिससे इजरायल के कुछ हिस्सों में आग लग गई।

फिलीस्तीनियों का कहना है कि आगजनी वाले बैलून छोड़ने का उद्देश्य इजरायल पर मई की लड़ाई के दौरान कड़े किए गए तटीय एंक्लेव पर प्रतिबंधों को कम करने के लिए दबाव बनाना है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इजरायल द्वारा गाजा पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बैलून लॉन्च में कमी आई थी। लेकिन गुरुवार (1 जुलाई) को गाजा से फिर से बैलून छोड़े गए, जिससे सीमा से लगे इजरायली शहरों के पास आग लग गई। जिसके जवाब में इजरायल ने हवाई हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें: जयश्री राम के उद्घोष से गूंज उठा बंगाल विधानसभा का नया सत्र, राज्यपाल नहीं पढ़ पाए पूरा अभिभाषण

वहीं, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल के हमलों और गाजा बैलून लॉन्च पर मध्यस्थता के प्रयास तेज कर दिए हैं, हालांकि पहले की तरह अभी मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा है। जानाकारी के मुताबिक, मई की लड़ाई में कम से कम 250 फिलीस्तीनी और 13 इजरायली मारे गए थे।