कोविड-19 टीकाकरण मॉडल क्लस्टर 2.0 की अंतर विभागीय बैठक संपन्न

 बुधवार को शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार पर कोविड-19 टीकाकरण संपन्न कराने के लिए मॉडल क्लस्टर 2.0 की अंतर विभागीय बैठक बुधवार को खंड विकास अधिकारी सहार मुनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में आगामी माह नवंबर से शुरू कोविड-19 टीकाकरण के लिए मॉडल क्लस्टर 2.0 को सफल बनाने हेतु शत प्रतिशत प्रथम डोज आच्छादन के लिए टीम बनाकर सभी विभागों से सहयोग प्राप्त किया जाएगा। 95 प्रतिशत से अधिक किसी ग्राम के प्रथम डोज से संतृप्त होने पर ग्राम को प्रथम डोज संतप्त ग्राम की संज्ञा देकर ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं दोनों डोज पूर्ण करने वाली ग्राम को कोबिड सुरक्षित ग्राम की संज्ञा दी जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ होने के कारण कोविड-19 संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अब टीकाकरण ही इस खतरे को रोक सकता है जिसके लिए हमारे ब्लॉक के समस्त प्रथम डोज एवं दूसरे डोज से छूटे हुए लोग इस अभियान के अंतर्गत टीकाकरण से आच्छादित किए जाएंगे।इस अभियान के दौरान अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे।

लेफ्टिनेंट कर्नल ने साइकिल चलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 9 दिन में पूरी की 3800 किलोमीटर की दूरी

बैठक में खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सहार कृपा शंकर यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा चौधरी, एडीओ पंचायत विजय कुमार, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।