भारत की बेटी ने संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान की कश्मीर थिअरी के उड़ाए चीथड़े, दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तरफ से कश्मीर को लेकर दिए गए बयान का जवाब दिया। भारत ने शनिवार को साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का हिस्सा हैं। साथ ही भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक होने की बात उठाई है।

भारत ने कहा कि आतंकियों को पनाह देना, मदद करना और समर्थन करना पाकिस्तान के इतिहास और नीतियों में शुमार है। इस बात पर जोर दिया गया कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे में शामिल हिस्सा भी भारत का हिस्सा है। भारत ने यूएन में कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ‘भारत का अभिन्न और अभिवाज्य हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे।’

दुनिया ने देखी मोदी-बाइडन की दोस्ती, वैश्विक मंच पर हुई पाकिस्तान की फजीहत

UNGA में भारत की पहली महिला सचिव स्नेहा दुबे ने कहा, ‘आज भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आतंकवाद की घटनाओं सही साबित करने की कोशिश करते हुए सुना। आधुनिक दुनिया में आतंकवाद का ऐसा बचाव स्वीकार्य नहीं है।’ महासभा में पाकिस्तान के प्रमुख इमरान खान का एक रिकॉर्डेड मैसेज चलाया गया था, जहां वे अपने भाषण में 13 बार कश्मीर का जिक्र कर रहे हैं और हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के जनाजे को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।