भारतीय जवानों ने आतंकियों ने बड़ी साजिश पर फेरा पानी, टल गया एक बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय जवानों ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश पर पानी फेर दिया है। दरअसल, पुलवामा जिले में सर्कुलर रोड पर आतंकियों मेर साजिश रचते हुए आइईडी लगाया था। जिसका जवानों ने समय रहते पता लगा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया।

आतंकियों ने रची थी बहुत बड़ी साजिश

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलवामा जिले में सर्कुलर रोड के साथ ही आतंकियों ने एक शक्तिशाली आइईडी लगाई हुई थी। बता दें कि इस मार्ग पर सुबह सेना की मूवमेंट रहती है। आतंकी यह बात जानते थे। सेना का काफिला गुजरने से पहले सेना की रोड ओपनिंग पार्टी जब गश्त लगाते हुए यहां से गुजरी तो उन्होंने एक संदिग्ध वस्तु सड़क किनारे देखी। उन्हें शक हुआ कि यह विस्फोटक हो सकता है।

उन्होंने तुरंत इस बारे में बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। सर्कुलर रोड पर वाहनों की आवाजाही तुरन्त बंद कर दी गई। सेना ने इस बीच आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर आइईडी स्थापित करने वाले आतंकियों की तलाश भी शुरू कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे सेना के निष्क्रिय दस्ते ने बड़ी ही सावधानी के साथ आइईडी को अपने कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित जगह पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें: कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी भीषण आग, 13 मरीजों की मौत

सैन्य अधिकारी ने बताया कि यह आइईडी बड़ी शक्तिशाली थी। उन्होंने कहा कि अगर आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो इससे काफी नुकसान हो सकता था।