कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी भीषण आग, 13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र एक और बड़े हादसे का गवाह बना है। दरअसल, मुंबई से सटे विरार में स्थित एक कोविड अस्पताल में शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 13 मरीजों की मौत हो गई। यह आग विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी। उस वक्त आईसीयू में 15 मरीज भर्ती थे। जबकि दो नर्स भी मौजूद थी।    

कोविड अस्पताल में भर्ती थे करीब 90 मरीज

बताया जा रहा है कि आग लगने से कोविड अस्पताल में अफरातफरी मच गई। तुरंत इस बात की सूचना फायर-ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर-ब्रिगेड ने मौजे पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक आग 13 जिंदगियों को निगल चुका था।  

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने बताया है कि घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल में करीब 90 मरीज हैं। इनमें जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक में भी एक अस्पताल में बड़ा हादसा घटित हुआ था। बीते बुधवार को जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 मरीजों की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे जिसमें 23 गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

यह भी पढ़ें: चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी वाणिज्य संघ ने की लॉक डाउन लगाने की मांग

इसी दौरान ऑक्सीजन टैंक लीक होने से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप हो गई थी। इस वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 23 मरीज तड़पने लगे जिनमें 22 मरीजों की मौत हो गई।