ताजमहल मामले में याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट ने लगाई जमकर लताड़, दी ये नसीहत

यूपी (UP) में ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा (Agra) में मौजूद ताजमहल (Taj Mahal) के 22 कमरों को खोलने की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट (High Court) की लखनऊ बेंच ने याचिका कर्ता पर फटकार लगाई है. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, ‘ताज महल किसने बनवाया, जाओ पहले पढ़कर आओ फिर अगर कोई रिसर्च करने से रोके तो हमारे पास आना.

22 कमरों को खुलवाने का मामला

आपको बता दें कि ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान जस्टिस डीके उपाध्याय ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि जनहित याचिका (PIL) व्यवस्था का दुरुपयोग न करें, कल आप आएंगे और कहेंगे कि हमें माननीय जज के चेंबर में जाने की अनुमति चाहिए. ऐसे में हमें लगता है कि आप मानते हैं कि ताजमहल को शाहजहां ने नहीं बनाया है? जैसे कि इसे किसने बनवाया या ताजमहल की उम्र क्या है?

क्या हैं राजस्थान सरकार द्वारा आधी रात में 8 मुस्लिमों की जमानत की सच्चाई?

हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

इस सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि आपको भला जिस टॉपिक के बारे में पता ही नहीं है, ऐसे में उस पर पहले रिसर्च कीजिए, जाइए एमए कीजिए, पीएचडी कीजिए, अगर इस दौरान आपको कोई भी संस्थान रिसर्च नहीं करने देता है तब हमारे पास आइए.