लोकमंगल दिवस में महापौर ने किया जनता की शिकायतों का निस्तारण

लखनऊ 10अगस्त अगस्त माह के द्वितीय मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 3 और जोन 4 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जोन 3 का लोक मंगल दिवस कपूरथला स्थित कल्याण मण्डप में एवं जोन 4 का लोक मंगल दिवस हुसैडिया चौराहा स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया।

पुरनिया सीतापुर रोड के नवीन गल्ला मंडी निवासी प्रभा देवी ने महापौर को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले भूमाफिया सागर ने स्थानीय पुलिस इंचार्ज के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर नगर निगम की मड़ैया बनवा ली है। प्रभा देवी ने महापौर से अवैध मड़ैया हटवाने के लिए अनुरोध किया जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें।

अलीगंज के स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि अलीगंज के सेक्टर-जे निवासी ई- 3/605 से 703 तक घरो के बाहर लोगो ने घरो के बाहर अतिक्रमण कर सड़क तक रैम्प बनवा लिए है, जिससे नाली की सफाई नही हो पा रही है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को जाँच कर कार्यवाही करा सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।

इब्राहिमपुर वार्ड निवासी सुनील मिश्रा ने महापौर को बताया कि स्वामी विक्रमादित्य पार्क में हरियाली का कार्य न होने से पार्क उजड़ा लगता है, जिसपर महापौर ने उद्यान अधीक्षक को पार्क में हरियाली का कार्य कराने का निर्देश दिये।

विपुल खण्ड -6 निवासी अनिता ने महापौर को बताया कि उनके मोहल्ले की गलियों में नालियां साफ न होने से गन्दा पानी भरा है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को नालियों को साफ कराने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान कुल 46 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 13, कर विभाग की 06, स्वास्थ्य की 05, मार्गप्रकाश की 01, जलकल की 11, अतिक्रमण की 03, उद्यान की 02 एवं अन्य की 05 शिकायत पंजीकृत की गयी।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, राम कृष्ण यादव, रुपाली गुप्ता, मुन्ना मिश्रा, कुमकुम राजपूत, मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।