अखिलेश यादव सरकार में सस्पेंड हुईं IAS दुर्गाशक्ति नागपाल योगी सरकार में बनीं DM

यूपी की IAS अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उन्हें बांदा जिले का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया गौर हो कि 2010 बैच की आईएएस नागपाल को पहली बार डीएम पद की जिम्‍मेदारी दी गई है, अखिलेश यादव की सरकार में जब वो नोएडा में तैनात थीं तो अवैध खनन से जुड़े एक मामले में उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया था अब योगी सरकार में उन्‍हें अहम जिम्‍मेदारी दी गई है।

गौर हो कि आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल 2010 बैच की IAS ऑफिसर हैं दुर्गा जब नोएडा में तैनात थी, तब उन्हें अवैध खनन से जुड़े एक मामले में सस्पेंड कर दिया गया था अब उन्हें योगी सरकार द्वारा यूपी सरकार द्वारा बांदा जिले का डीएम नियुक्त कर दिया गया है, यह पहला मौका है जब दुर्गा शक्ति को डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि दुर्गाशक्ति नागपाल का जन्‍म साल 1985 में छत्‍तीसगढ़ में हुआ था, दुर्गा ने साल इंदिरा गांधी दिल्‍ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है उन्होंने ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल कर IAS का पद हासिल किया था।

दुर्गाशक्ति नागपाल अखिलेश सरकार में रहीं थीं विवादों में

गौतमबुद्धनगर में अपनी पहली तैनाती के दौरान दुर्गा शक्ति विवादों में आ गईं थीं, जिसके बाद उन्हें तत्कालीन अखिलेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया था। दुर्गा शक्ति के पति आईएएस अभिषेक सिंह निलंबित चल रहे हैं गौर हो कि उत्तर प्रदेश शासन ने पांच IAS के तबादले किए थे।

दुर्गा शक्ति नागपाल फिलहाल यूपी में चिकित्‍सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव थीं। उनके बैच के लगभग सभी आईएएस अफसर कभी न कभी डीएम पद की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं।