कॉमेडियन जरगानार सहित म्यांमार की जेल से सैकड़ों कैदी रिहा

म्यांमार की सैन्य सरकार ने कुख्यात इनसेन जेल से कॉमेडियन जरगानार सहित सैकड़ों कैदियों को रिहा कर दिया है। सैन्य शासक जनरल मिन आंग ह्वैंग के भाषण के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भूमिका वाले पांच हजार, 600 से अधिक कैदियों को मानवीय आधार पर मुक्त करने की घोषणा स्टेट टेलीविजन पर की गई।

कुछ कार्यकर्ताओं ने इस रिहाई को सेना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारने का प्रयास करार दिया। हाल ही में आसियान ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपने सम्मेलन से म्यामार के सत्तारूढ़ संगठन जुंटा प्रमुख को बाहर कर दिया था।

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत टॉम एंड्रूज ने ट्विटर कर कैदियों को रिहा करने की सराहना की है। साथ ही यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी अपमानजनक थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ जुंटा ने राजनीतिक कैदियों को दबाव के कारण रिहा किया है। यह हृदय परिवर्तन के कारण नहीं हुआ है।

नए आतंकी संगठन ने ली 9 भारतीय जवानों की शहादत की जिम्मेदारी, वीडियो जारी कर किये बड़े खुलासे

उल्लेखनीय है कि फरवरी से जुंटा कई बार कैदियों को रिहा कर चुका है। वैसे असिसटेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिसनर्स के अनुसार एक फरवरी को सैन्य तख्ता पलट के बाद से सुरक्षाबल एक हजार, 100 लोगों का हत्या भी कर चुके हैं। साथ ही आंग सान सुकी सहित नौ हजार से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।