अमरनाथ यात्रा पर कैसी होगी सुरक्षा, क्या-क्या होंगी सुविधाएं…गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अहम बैठक

1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अमरनाथ यात्रा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बैठक गृह मंत्रालय में आज शाम को 4:00 बजे होगी. बैठक में इस बाच पर चर्चा होगी कि अमरनाथ यात्रा के रूट पर कौन-कौन से सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. इसके अलावा बैठक में नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स की टीम अपना प्रजेंटेशन गृह मंत्री को देगी. साथ ही इस यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा और उनकी आवाजाही से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी अपना प्रेजेंटेशन गृह मंत्री के सामने देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में आईबी, रॉ के अधिकारियों के साथ-साथ सेना के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इसकी सुरक्षा व तैयारियों की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से दो स्तर की बैठक होगी.

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा’, NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बेटी ने दर्ज कराई शिकायत

दूसरे स्तर की बैठक हाई लेवल पर होगी और इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ की सुरक्षा की समीक्षा खुद करेंगे. 1 जुलाई से शुरू होने वाली यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी.