सिडनी टेस्ट का चौथा दिन भी रहा मेजबान टीम के नाम, जीत से भारत 309 रन दूर

सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्‍त हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। चेतेश्‍वर पुजारा 9 और अजिंक्‍य रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले शुभमन गिल ने 31 और रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए अभी भी 309 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये। भारत ने शुभमन गिल (31) और रोहित शर्मा (52) का विकेट गंवाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को जीतने के लिए भारत को 407 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान टिम पेन 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। कैमरन ग्रीन 84 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर मेजबान टीम की पकड़ मजबूत हो चुकी थी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बना लिये थे। जिससे तीसरे दिन ही कंगारुओं की कुल बढ़त 197 रन हो गई थी।

यह भी पढ़ें: कन्या जातकों को होगा धनलाभ, जानिए क्या कहता है आज का राशिफल…

भारतीय टीम के लिए मुश्किल बात ये है कि उसके दो खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए। पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं लेकिन जडेजा चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। यही नहीं जडेजा अगले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। जडेजा का अंगूठा टूट गया है। अब टीम इंडिया बुमराह, सिराज, अश्विन पर भी निर्भर है, दूसरी ओर नवदीप सैनी रंग में नहीं दिख रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button