हाईकोर्ट ने मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दिए सख्त आदेश, बर्थडे पर पुलिस ने कसा शिकंजा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा दिया गया विवादित बयान अब उनके लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है। दरअसल, चुनावी रैली के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर मानिकतला पुलिस बुधवार को मिथुन चक्रवर्ती से वर्चुअली पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन भी है। यह पूछताछ सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुई है।

मिथुन चक्रवर्ती ने हाईकोर्ट में दी थी सफाई

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान मार्च माह में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान उन्होंने मंच से अपने कई फ़िल्मी डायलाग बोले थे। उन्होंने कहा था कि मैं कोबरा हूं। कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा। उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग ‘मरूंगा यहां लाश गिरेगी शमशान में’ भी बोला।

उन्होंने कहा था कि यह डायलॉग पुराना हो गया है, और अब नया डायलॉग है ‘मैं पानी का सांप नहीं हूं, मैं कोबरा हूं। दंश मारने से काम तमाम हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जोलधरा सांप भी नहीं हूं बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा।

मिथुन चक्रवर्ती के इन बयानों के खिलाफ कोलकाता के मानिकतला थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत में उनपर आरोप लगाया गया था कि मिथुन के इस हेट स्पीच के कारण बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा हुई है। मानिकतला थाने में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ धारा 153A, 504, 505 और 120B के तहत शिकायत की गई थी।

यह भी पढ़े: पीएम पद संभालते ही हमास पर फूटा नफ्ताली का गुस्सा, गाजापट्टी पर आसमान से बरसी मौत

हालांकि इस शिकायत के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए सफाई भी दी थी कि ये 2014 में आई एक फिल्म में उनका यह मशहूर डायलॉग था, जो सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए उन्होंने जनसभाओं में कहा था। इसका और कोई मकसद नहीं था। उस शिकायत को खारिज करने के लिए मिथुन ने कोर्ट में आवेदन किया था, जिस आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया और पुलिस को मिथुन चक्रवर्ती से वर्चुअली पूछताछ करने को कहा था।