गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने से लगभग सवा साल पहले शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी उनके इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उनके इस इस्तीफे के बाद बीजेपी अब राज्य में अगले मुख्यमंत्री के लिए सोच विचार कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री रुपाणी को बदलने का प्रमुख कारण!! अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी।’
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का इस्तीफा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फैसला है। लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी।
बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान बीजेपी शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले रुपाणी चौथे मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने दिसंबर 2017 में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। रुपाणी के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद बीजेपी के संगठन महासचिव बी एल संतोष तथा गुजरात राज्य इकाई के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की।
ममता के खिलाफ हुंकार भरने से पहले प्रियंका ने लिया मां काली का आशीर्वाद, TMC पर साधा निशाना
पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को संभावित विधायक दल की बैठक में रूपाणी के उत्तराधिकारी के नाम पर चर्चा हो सकती है। रुपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पांच साल तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया गया। मैंने राज्य के विकास में योगदान दिया। आगे मेरी पार्टी जो काम देगी, मैं करुंगा।’