डबल इंजन की सरकार ने विकास की बहाई त्रिवेणी: केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को रायबरेली में थे और हरचंदपुर से उम्मीदवार राकेश सिंह के समर्थन में कोरिहर में चुनावी सभा में जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं सपा व कांग्रेस पर तीखे शब्द बाण चलाये।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी व मोदी की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास की त्रिवेणी प्रवाहित की है। कानून का राज स्थापित हुआ। महिलाओं को सुरक्षा दी गई। कोरोना काल से पीड़ित गरीबों को निशुल्क राशन दिया। किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिला।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी में गुण्डों, माफियाओं और आतंक फैलाने वाले देश व समाज विरोधी तत्वों का जमावड़ा है। उन्होंने कहा कि याद रखना होगा कि सपा के शासन काल में एक सप्ताह दिन में चार घण्टे और दूसरे सप्ताह चार घण्टे रात में बिजली मिलती थी, ट्रांसफारमर बदलने में महीनों लगते थे, लेकिन आज वे लोग तीन सौ यूनिट बिजली निशुल्क देने की बात करते हैं।

केशव मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने होली और दीपावली पर दो गैस सिलेंडर देने का वचन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि यह सभी सुविधायें लेते रहना है तो भाजपा प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह को विधायक बनाने के लिए 23 फरवरी को भाजपा को समर्थन देना आवश्यक है।

कानपुर में कभी रहता था कांग्रेस का कब्जा, पिछले चुनाव में 10 में सात सीटों पर भाजपा ने दर्ज की थी जीत

कार्यक्रम में विलम्ब से पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्ज के रूप में राकेश सिंह के लिए वोट मांगने आया हूं, जब राकेश सिंह यहां से विधायक बने तो यह कर्ज मय ब्याज के वापस किया जायेगा। केशव मौर्य के सम्बोधन से पूर्व जनसभा को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा उम्मीदवार राकेश प्रताप सिंह ने भी सभा को संबोधित किया और भाजपा को जिताने की अपील की।