सोना हुआ सस्ता, 47,500 रुपए के नीचे आया, चांदी के दाम में 187 रुपए की बढ़त

सराफा बाजार में आज सोने की चमक कम हुई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 123 रुपए सस्ता होकर 47,424 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।  हालांकि वायदा बाजार में आज सोने में बढ़त देखने को मिल रही है।  एमसीएक्स पर दोपहर 1 बजे सोना 66 रुपए की बढ़त के साथ 47,230 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

चांदी हुई महंगी

सर्राफा बाजार में आज चांदी 187 रुपए महंगी होकर 63,797 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।  वहीं रूष्टङ्ग पर ये दोपहर 1 बजे 392 रुपए की गिरावट के साथ 63,979 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

अगस्त में अब तक सोना 681 और चांदी 4,139 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई

सर्राफा बाजार में 1 अगस्त को सोना 48,105 रुपए पर था जो अब 47,424 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।  यानी इस महीने में सोना अब तक 681 रुपए सस्ता हुआ है।  वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,139 रुपए सस्ती होकर 63,797 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कमजोर हुआ सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक कम हुई है।  सोना 1,816 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।  30 अगस्त को ये 1,818 डॉलर के ऊपर था।  हालांकि बढ़त के साथ चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रही है।

शुक्रवार को नॉन फार्म पेरोल डेटा पर होगी नजर

फिलिप फ्यूचर्स के सीनियर कमोडिटीज मैनेजर अवतार संधू अपने नोट में लिखते हैं कि सोने में खरीदारी फिर तभी लौटेगी जब यह 1,839 डॉलर का रेजिस्टेंस लेवल तोड़ देगा।  निवेशकों की नजर अब शुक्रवार को आनेवाले अगस्त के नॉन फार्म पेरोल डेटा पर होगा।  केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि शेयर बाजार की बढ़त के कारण सोने में थोड़ी गिरावट देखी गई है।  लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते सोना आने वाले दिनों में फिर महंगा हो सकता है।  इस साल के आखिर तक ये 50 हजार रुपए तक जा सकता है।