कांग्रेस सरकार में आई तो युवाओं को देगी बेरोजगारी भत्ता

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ‘रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो’ मुहिम की शुरुआत की गई है। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आई तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी।

शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव ने मुहिम का शुभरंभ किया। यह मुहिम 100 दिनों तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत कांग्रेस तमाम बेरोजगारों को जोड़ेगी और उनके सुझाव जानेगी। इसके लिए कांग्रेस की ओर से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी से तमाम बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने इस मुहिम में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की बात कही गई है। कांग्रेस की सरकार में आई तो युवाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता देगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है। कांग्रेस युवा लगातार सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर के साथ उत्तराखंड में युवाओं को पीड़ा को समझने का काम करेंगे।