जोधपुर हिंसा मामले में आया गिरिराज सिंह का बयान- ये घटना अगर UP-MP में हुई होती तो…

राजस्थान के जोधपुर में सोमवार की देर रात हुई हिंसा को लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है. वहीं, इस मामले में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यही घटना अगर उत्तर प्रदेश या मध्यप्रदेश में हुई होती तो अभी तक इलाज हो गया होता, लेकिन यहां तो राजस्थान सरकार द्वारा ही पत्थर फेंकवाए जा रहे हैं. इस मामले में  भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में औरंगजेबी मानसिकता किस तरह हावी हो गई है, यह जोधपुर की घटना से साफ पता चलता है.

गिरिराज ने किया ट्वीट

गिरिराज सिंह ने मंगलवार को जोधपुर हिंसा से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘त्योहार चाहे हिंदुओं का हो या उनका..हिंदुओं पर पत्थर से हमला रिवाज हो गया है. सरकार अगर राजस्थान की तरह सेक्युलर हो तो उनका प्रदर्शन और निखर जाता है. यही घटना अगर यूपी या एमपी में हुई होती तो अभी तक इलाज हो गया होता,लेकिन यहां तो राजस्थान सरकार द्वारा ही पत्थर फिकवाए जा रहे हैं.’

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस राज में औरंगजेबी मानसिकता किस तरह हावी हो गई है, यह जोधपुर की घटना से साफ पता चलता है. जालोरी गेट पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति से झंडा उतारकर विशेष तरह का झंडा फहराना और फिर पत्थरबाजी की घटना, बिना सत्ता के संरक्षण में संभव नहीं हो सकती है.’

क्या राज ठाकरे को चुकानी पड़ेगी औरंगाबाद में रैली करने की कीमत?

इस तरह की स्थिति तब आती है जब माहौल इस तरह का बना दिया जाता है जिसमें जो असामाजिक तत्व होते हैं… एक विशेष समुदाय होता है… उनके हौसले बुलंद हो जाते हैं. जब तुष्टीकरण की राजनीति चल रही हो. जब सरकार ही दो अलग-अलग धर्मों के लिए अलग आदेश कर रही हो, तो एक तालिबानी माहौल बन जाता है.