जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन हो चुका है। गिलानी के निधन को लेकर अलगाववादी नेताओं से लेकर पाकिस्तान तक में मातम छाया हुआ है। गिलानी के निधन पर शोक जताते हुए कई नेताओं ने ट्वीट किया है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शोक व्यक्त किया है। केवल इतना ही नहीं, सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद सियासी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है।

गिलानी की मौत पर महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट
सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर शोक व्यक्त रहते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि गिलानी साहब के निधन की ख़बर से दुखी हूं। बहुत से मुद्दों पर हमारे बीच मतभेद थे लेकिन मैं उनका सम्मान करती हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दें और उनके परिजनों को सब्र दें।
वहीं, उनके इन्तेकाल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी झंडे झुकाने का आदेश सुनाया है। इसके अलावा उन्होंने गिलानी के निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक का भी ऐलान किया है। इमरान खान ने कहा कि गिलानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीरी नेता गिलानी उम्रभर अपने लोगों और उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहे। इस दौरान इमरान खान ने यह भी कहा कि भारत ने प्रताड़ित किया और कैद करके रखा। हम पाकिस्तान में उनके संघर्षों को सलाम करते हैं।
इमरान खान के अलावा गिलानी की मौत पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने बयान में सैयद अली शाह गिलानी को कश्मीर आंदोलन का मशालवाहक बताया है। उनके निधन पर कुरैशी ने कहा कि वह जीवनभर कश्मीरियों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे।
यह भी पढ़ें: भारत-तालिबान की बैठक पर उमर अब्दुल्ला ने खड़े किये सवाल, केंद्र पर साधा निशाना
हालांकि कुरैशी के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मिस्टर कुरैशी निर्दोष कश्मीरियों की हत्या आपका देश और आपके नेता को इतिहास में दर्ज किया जाएगा।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					