कुंभ पर्व से गांधी ने की थी हरिद्वार से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआतः डॉ. बत्रा

हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में शनिवार को शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर दो मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किए।  कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर हिन्दुस्तान को आजाद कराया।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धनसंग्रह पर छाया कानून का साया, शुरू हुआ नया विवाद

कुंभ पर्व से गांधी ने की थी हरिद्वार से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआतः डॉ. बत्रा

हरिद्वार: अब हमारा कर्तव्य है कि उनके पदचिह्नों पर चलकर भारत मां की सेवा करें। डॉ. बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम 1915 में कुम्भ मेला पर्व से तीर्थनगरी हरिद्वार से ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि गांधी जी के अहिंसा आन्दोलन से पूरी दुनिया प्रभावित है।  डॉ. बत्रा ने कहा कि गांधी जी के सत्य, अपृश्यता और अहिंसा के सिद्धान्त हमें ईमानदारी के साथ जीवन जीने के बारे में बहुत कुछ सिखाते हैं।

हरिद्वार: श्रद्धाजंलि सभा में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश कुमार गर्ग, डॉ.सरस्वती पाठक, डॉ. मनमोहन गुप्ता, विनय थपलियाल, डॉ. सुषमा नयाल, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मनोचा, विवेक मित्तल, डॉ. लता शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहनचन्द पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान आदि उपस्थित रहे।