राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धनसंग्रह पर छाया कानून का साया, शुरू हुआ नया विवाद

तेलंगाना में राम मंदिर के नाम पर एक निजी ट्रस्ट का धन संग्रह करना विवादास्पद बन गया है। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक जीवन रेड्डी और पंचायती राज मंत्री येर्राबेल्ली दयाकर राव से संबंधित येर्राबेल्ली चैरिटेबल ट्रस्ट का श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पैसा वसूल किए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। इससे नाराज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तेलंगाना ने इन गतिविधियों को गैरकानूनी करार देते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है।

राम के नाम पर धन उगाही करने की हुई शिकायत

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के अध्यक्ष श्याम शेट्टी विद्यासागर राव और महासचिव भंडारी रमेश तथा प्रचार प्रमुख शशिधर ने मीडिया को जारी किए एक बयान में स्पष्ट किया है कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी समूह बनाकर ट्रस्ट या व्यक्तिगत रूप से निधि संग्रहित नहीं कर सकती है। अगर कोई ऐसा करेगा तो यह गैरकानूनी होगा।

उन्होंने कहा है कि श्री राम मंदिर निर्माण के नाम पर जनगांव जिले में पंचायत राज मंत्री दयाकर राव येर्राबेल्ली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के नाम पर धन संग्रह किया जा रहा है। उन्होंने ट्रस्ट की दी गई राम मंदिर निर्माण की रसीद को मीडिया को दिखाया और कहा कि इस प्रकार कोई भी अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण के नाम पर धन संग्रहित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार किया जा रहा निधि संग्रह गैरकानूनी है और इसके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करा दी गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी भेंटकर प्रतिनिधि दल आज शिकायत दर्ज कराएंगे।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार सरकार द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट का गठन किया है। चौकी ट्रस्ट के पास देशभर में धन संग्रह करने के लिए आधारभूत संरचना नहीं है इसलिए विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता निजी समर्पण से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ ट्रस्ट अयोध्या ने 10,000 या 1000 के कूपन की रसीद एक ही स्थान पर मुद्रित करवा रही है। राज्य के सभी गांव में निधि समर्पण के कार्य में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: नए संगठन ने ली इजरायली दूतावास पर हुए विस्फोट जिम्मेदारी, जांच में जुटी पुलिस

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख शशिधर का कहना है कि श्री राम मंदिर निर्माण के नाम पर रसीद बुक छापकर धन संग्रहित ना करें वरना उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण से प्राप्त की गई राशि लोगों की भावनाओं से जुड़ी है। यह पुण्यकार्य कर्तव्य सभी के लिए पवित्र  है और इस अभियान को काफी बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। देश भर में भक्त काफी उत्साह के साथ निधि समर्पण करके भक्ति श्रद्धा का परिचय दे रहे हैं।