LPG से लेकर ट्रेनों के टाइम तक, 1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम, सीधा होगा पॉकेट पर असर

फरवरी का महीना अब चंद दिनों का मेहमान है तो वहीं मार्च दस्तक देने को तैयार है, इस बार में मार्च में होली से लेकर नवरात्रि तक प्रमुख पर्व आने वाले हैं, ऐसे में इस बार इस महीने में छुट्टियों की भरमार भी है। लेकिन हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार मार्च महीने के पहले दिन भी बहुत सारे नियमों में बदलाव होने वाले हैं, जिनके बारे में हर किसी को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि अक्सर कुछ चीजों के बारे में पता ना होने से इंसान को बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है इसलिए हम यहां आपको बता रहे हैं कि मार्च की पहली तारीख को क्या-क्या नियम चेंज होने वाले हैं।

बढ़ या घट सकते हैं LPG के दाम

हर महीने की पहली तारीख को LPG के दाम अपडेट किए जाते हैं। फरवरी में तो LPG के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था, हालांकि 1 जनवरी को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 25 रु का जरूर इजाफा किया गया था। लेकिन इस बार मार्च में घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में परिवर्तन हो सकता है।

CNG का दाम चेंज हो सकता है

हर महीने की पहली तारीख को LPG, CNG और PNG के रेट अपडेट किए जाते हैं, फरवरी में महाराष्ट्र में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत को कम किया था, जिसके बाद मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है लेकिन दिल्ली में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस महीने दिल्ली के सीएनजी के दामों पर फर्क पड़ सकता है।

महंगा होगा बैंकलोन ?

 हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में इजाफा किया है, जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरें में वृद्धि हो सकती है, अनुमान है कि मार्च के महीने में भी बैंक लोन बढ़ सकते हैं, मार्च का महीना वित्तीय हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में इस बार भी यहां करों को लेकर कुछ परिवर्तन हो सकते हैं।

स्पेशल ट्रेनें चलेंगी!

1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदला जा सकता है तो वहीं होली त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को चला सकता है। इस बारे में इंडियन रेलवे अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा मुश्किल

सोशल मीडिया से जुड़े मसलों पर मार्च पर फैसला लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर पर अब भड़काने वाले टैक्सट या पोस्ट करना आसान नहीं होगा, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्यों मचा है दिल्ली शराब घोटाले पर बवाल, जिसमें गिरफ्तार किए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया? जानें सबकुछ

12 दिन बैंक बंद रहेंगे

त्योहारों के सीजन में इस बार 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में आपको खुद के जरूरी काम जल्दी से निपटाने होंगे। हालांकि बैंकों के बंद रहने की सूरत में ऑनलाइन सर्विस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे के लिंक पर जरूर क्लिक करें।