कोरोना की चपेट में आये फ़्रांसिसी राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने की स्वस्थ होने की कामना

फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना की चपेट में आ गए है। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मैक्रों ने खुद को अगले एक हफ्ते के लिए आइसोलेट कर लिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से एक बयान जारी करके इस बात की सूचना दी गई है। जारी बयान में बताया गया है कि आज राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इमैनुअल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

दरअसल राष्ट्रपति मैक्रों में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करें और अब वो पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना को लेकर जारी राष्ट्रीय नियमों का पालन करेंगे। वो खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट रखेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि वह अपना काम जारी रखेंगे।

बता दें कि कोरोना की चपेट में आने वाले दुनिया के बड़े राजनेताओं की सूची में अब फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांस ने कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी थी, लेकिन वहां कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें: वास्तु के नियम में ये भूल पड़ सकती है भारी, पानी की तरह बह जायेगा पैसा

फ्रांस में अभी भी रात आठ बजे से नाइट कर्फ्यू का प्रावधान है। फ्रांस में थिएटर, रेस्त्रां और कैफे अभी भी बंद हैं। कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर अब तक फ्रांस में 59,000 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है।