दिग्गज नेता ने बीजेपी के खिलाफ बोला बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस को प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के स्टार प्रचारक आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में केंद्र और सूबे की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी को प्रदेश व केंद्र में विनाश नेतृत्व वाला संगठन कहती है। लेकिन कांग्रेस को भाजपा के किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के पास कई ऐसे नेताओं की लिस्ट है जिन्होंने राष्ट्र हित के लिए अपना सब कुछ बलिदान किया है। वहीं भाजपा अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदों की भी वादाखिलाफी कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा- भाजपा का वर्चस्व कम होने वाला है

कुल्लू दौरे पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास काफी पुराना है और कांग्रेस ने भारत के लिए क्या किया। इसे भारत की जनता अच्छी तरह से जानती है। भाजपा ने जो भी वायदे सत्ता में आने से पहले किए थे वह उनमें से किसी को भी पूरे नहीं कर पाई है। बल्कि उल्टे वे इन दिनों मुनाफाखोरी में जुटी हुई है।

आनंद शर्मा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम है तो सरकार इसे सस्ता करने की वजह क्यों मुनाफाखोरी कर रही है। हिमाचल प्रदेश में इन जगह इन दिनों उप चुनाव करवाए जा रहे हैं। ऐसे में अब भाजपा का वर्चस्व खत्म होने वाला है और देश भर में उनकी यह गलतफहमी दूर हो जाएगी कि वह सदा के लिए कायम रहेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी कांग्रेस के सभी नेता एकजुट है और प्रदेश के लोगों के हितों में भी लगातार आवाजें भी उठा रहे हैं।

आनन्द शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता अपने पुराने वादों को याद करें जो वह जनता के साथ चुनावों के दिनों में किया करते हैं। सरकार अगर लोगों की इतनी ही हितेषी बनती है तो वह महंगाई को कम क्यों नहीं कर पा रही है। ऐसे में इन सभी बातों का जबाब जनता बीजेपी को लोकसभा के उप चुनावों में देगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा बदलाव, गहलोत के मंत्री को सौंपी नई जिम्मेदारी

पत्रकार वार्ता को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी संबोधित किया व कहा कि भाजपा किसानों बागवानों के हितों की भी अनदेखी कर रही है। कोरोना काल में प्रभावित पर्यटन कारोबारियों को भी किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई है।