पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा बदलाव, गहलोत के मंत्री को सौंपी नई जिम्मेदारी

पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा से पहले कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, पंजाब में चल रही आपसी कलह को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत के स्थान पर पंजाब और चंडीगढ़ के लिए नया कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया है।

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए हरीश चौधरी

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब और चंडीगढ़ का कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया है। चौधरी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की जगह लेंगे ।

वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। वह अब उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: फिर विवादों में घिरा सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन, निहंग नवीन संधू गिरफ्तार

वेणुगोपाल ने हरीश रावत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब प्रभारी के तौर पर बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि रावत ने पार्टी अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वहां काम करना चाहते हैं। इसे देखते हुए आलाकमान ने उन्हें इन दायित्व से मुक्त किया है। रावत अब उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।