राज्यसभा पहुंचने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सोनोवाल ने उठाया बड़ा कदम, विधायक पद से दिया इस्तीफा

असम के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने माजुली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद को छोड़ दिया है। सोनोवाल ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया।

सोनोवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई माजुली विधानसभा सीट

भारत निर्वाचन आयोग ने विभिन्न कारणों से खाली पड़ी विधानसभा की सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। इसके अनुसार असम की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा।

उपचुनाव के लिए अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन 16 अक्टूबर है। वोटों की गिनती 2 नवम्बर को होगी। असम के गोसाईगांव, भवानीपुर, तामुलपुर, मोरियानी और थाउरा विधानसभा की पांच सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने बजा दी चुनावी डुगडुगी, देश के 14 राज्यों में सुनवाई दी गूंज

ऐसे में उपचुनाव की घोषणा के बाद मंगलवार को पुनः खाली हुई माजुली विधानसभा के लिए आयोग कब उपचुनाव कराने पर फैसला करेगा, यह देखना होगा।