पहले मुस्लिम भीड़ ने पीटा, फिर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप: 30 हिन्दू परिवारों का पलायन

होली के दिन उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिमों और हिंदुओं में मारपीट हुई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी के दौरान एक दारोगा और सिपाही समेत 9 लोग घायल हुए हैं। इस मामले में ग्राम प्रधान बेगम जैनब के पति मुहम्मद रिजवान की शिकायत पर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बीच अब 30 हिंदू परिवारों ने वहाँ से पलायन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अल्लापुर भोगी गाँव की है। होली का दिन था और उसी दिन इस्लामिक पर्व शब-ए-बारात भी थी। होली होने के कारण हिंदू डीजे बजा रहे थे। वहीं मुस्लिम जुलूस निकालते हुए कब्रिस्तान में चिराग जलाने के लिए जा रहे थे। मुस्लिमों ने म्यूजिक सिस्टम को बंद कराने की कोशिश की। दारोगा विकेश कुमार ने भी हिंदुओं से ही डीजे को बंद करने को कहा। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुआ और इसमें कई लोग घायल हुए।

साभार: दैनिक जागरण

बाद में फोर्स के बल पर लोगों को खदेड़ा गया। मौजूदा ग्राम प्रधान जैनब के पति रिजवान ने पूर्व प्रधान वली मुहम्मद पर हिंदुओं को भड़काने का आरोप लगाया है। रिजवान ने वली मुहम्मद समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर लिखाई है, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, मेवाराम, मुकेश समेत कई अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान रिजवान, गुड्डू और तारिक समेत करीब 150 लोगों ने हिंदुओं पर हमला कर दिया था। बावजूद इसके इनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज ही नहीं किया।

इस बीच हिंदू समुदाय जिले के एसएसपी डॉ ओपी सिंह से मिला। अवधेश, अशोक और देवीदास ने एसएसपी को बताया कि दारोगा विकेश ने केवल मुस्लिम पक्ष की शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई की है। दबिश के नाम पर वो लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और इससे परेशान होकर गाँव के 30 परिवारों ने पलायन कर दिया है। ये लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं।

बहरहाल एसएसपी ओपी सिंह ने कहा है कि अगर लोगों के पलायन की खबर सही है तो वे लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाएँगे।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन मुंजाल के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

बदायूँ पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जाँच की जा रही है और जाँच के बाद ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

संवेदनशील रहा है अल्लापुर भोगी गाँव

अल्लापुर भोगी गाँव को अति संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहाँ की प्रधान रिजवान की बीवी जैनब हैं, जिन्होंने पूर्व प्रधान वली मोहम्मद के भतीजे को हराया था। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते ही वली मोहम्मद ने ये विवाद कराया था।