केमिकल फैक्ट्री

जब अचानक गांव से उठने लगी आग की ऊंची-ऊंची लपटें…

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित खरखौदा थाना क्षेत्र में उस वक्त हाहाकार मच गया जब नरहैड़ा गांव से अचानक आग की ऊंची ऊची लपते उठती नजर आई। दरअसल, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग को देखकर गाँव वाले भयभीत हो उठे। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सम्बंधित थाने में दी। इस आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

केमिकल फैक्ट्री

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग देखकर इकट्ठा हुए लोग

मिली जानकारी के अनुसार, हापुड़ रोड स्थित नरहैड़ा गांव में पारस केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें बहुत भयंकर थी। फैक्ट्री में आग लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग बढ़ती देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया। आग की भयावहता से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। खरखौदा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और फैक्ट्री के आसपास इकट्ठा लोगों को दूर हटाया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधित, कहा- जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं

नरहैड़ा के ग्राम प्रधान कौशल भड़ाना का कहना है कि फैक्ट्री मालिक को भी सूचना दे दी गई है। आग के कारण हाईवे पर भी वाहनों को रोक दिया गया। दोपहर बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी।