वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया आश्वासन, कहा- दिख रहे अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के संकेत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक 2021 को दूसरे दिन संबोधित करते हुए गुरुवार को यह बात कही।

वित्त मंत्री ने कहा- एफडीआई में हुई 37 फीसदी की बढ़ोतरी

वित्त मंत्री ने सीआईआई की सालाना बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों को हटाए जाने के बाद से अर्थव्यवस्था में तेजी और पुनरुद्धार के संकेत मिले हैं। राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति का भुगतान वक्त पर किया जाएगा, ताकि वे विकास गतिविधियों को आगे बढ़ा सके।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विदेशी मुद्रा का भंडार जुलाई में बढ़कर 620 अरब डॉलर पर पहुंच गया। सीतारमण ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है। यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाया है। पिछले साल केंद्र ने कृषि कानूनों और श्रम सुधारों को आगे बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें: पहले शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, अब अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार और आरबीआई के बीच भागीदार वाला संबंध है। दोनों मिलकर आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समय उद्योग जगत को आगे आगे आकर निवेश करने और आर्थिक पुनरुद्धार को गति देने का है।