योगी सरकार में किसानों की आय हुई दुगनी-मंत्री पलटूराम

शारदीय नवरात्र पर गुरुवार को देवीपाटन मंदिर परिसर में कृषि विभाग द्वारा नौ दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री पल्टूराम, महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी, विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।

किसान मेला में किसानों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री पलटू राम ने कहा कि योगी सरकार गरीबों, किसानों, श्रमिकों, युवाओं की सरकार है, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है, बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है।

प्रदेश सरकार द्वारा रबी व खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर व रिकॉर्ड खरीद कर किसानों के हित में अभूतपूर्व कार्य किया है, वर्तमान सरकार ने बिचौलियों की भूमिका को खत्म कर दिया, विभिन्न योजनाओं में किसानों का पैसा उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है। पिछले सरकारों में किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिलता था, क्रय केंद्रों पर किसानों को बिचौलियों को अपनी फसल बेचनी पड़ती थी। योगी सरकार में आज किसान सीधे क्रय केंद्र पर अपनी फसल बेच रहा है, जिसका कि पैसा सीधे उसके बैंक खाते में भेजा जा रहा है।

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के हित में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए गन्ने का दाम 25 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाने का कार्य किया है इससे प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। पिछली सरकारों में गन्ना किसानों के भुगतान समय पर नहीं होते थे जिसके कारण किसानों को सूदखोरों से कर्ज लेना पड़ता था और किसान सूदखोरों के कुचक्र का शिकार होता था।

योगी सरकार में गन्ना किसानों का सीजन में ही भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है आज गन्ना किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य योगी सरकार ने किया है, योगी सरकार के अभूतपूर्व कार्यों से विपक्षी दल डरा हुआ है और नए-नए हथकंडे अपनाकर किसानों को बरगलाने का कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि किसान भाई योगी सरकार के साथ है, योगी सरकार में किसानों की आय दोगुनी हुई है। कार्यक्रम को विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, देवीपाटन महंत मिथिलेश नाथ योगी, उप कृर्षि निदेशक, जिला कृर्षि अधिकारी ने सरकार के योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी।

सम्बोधन से पूर्व किसान मेला में विभिन्न विभागों कृषि, बैंक, खाद्य रसद, रेशम, गन्ना, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, आईटीसी मिशन सुनहरा, पशुपालन, प्रोबेशन ,दिव्यांग द्वारा लगाए गए संचालित योजनाओं की जागरूकता स्टालों का मंत्री ने अवलोकन करते हुए जानकारी ली।