सवालों के घेरे में घिरा किसान आंदोलन, बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन वृहद रूप लेता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसान बिल्कुल भी झुकते नजर नहीं रहे हैं। इसी बीच अब बीजेपी ने इस किसान आंदोलन पर उंगली उठानी शुरू कर दी है। अभी बीते दिनों जहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए टुकड़े टुकड़े गैंग को अल्टीमेटम दिया था। वहीं, अब बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने भी किसान आंदोलन पर आरोप मढ़ दिए हैं।

अरुण सिंह ने किसान आंदोलन पर लगाए ये आरोप

दरअसल, अरुण सिंह का कहना है कि पूरे आंदोलन में एक फीसदी किसान भी शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसान भोले-भाले हैं, लेकिन इनमें टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग घुस गए हैं जिनके बारे में बात करना जरूरी है। बीजेपी नेता अरुण सिंह ने यह बयान राजस्थान के जयपुर में हुई पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के दौरान दिया।

आपको बता दें कि बीते दिन रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि आज अगर किसानों के आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े लोग पीछे होकर आंदोलन के कंधे से गोली चलाएंगे तो उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसपर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब पाक-चीन से एकसाथ निपट सकती है भारतीय सेना

उन्होंने यह भी कहा था कि विरोध के लिए विरोध चाहे इससे उनकी (विरोधी दलों) छवि खराब हो या उनका दोहरापन दिखाई दे। हमारे देश में जागरण करने का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है। किसानों का हित या विरोधी दलों के राजनीतिक स्वार्थ का हित, ये हम देश के सामने रखेंगे। इसकी शुरुआत हो गई है।