84 साल की उम्र में मशहूर अभिनेता रवि पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रवि पटवर्धन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया।  निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।  84 साल की उम्र में इस अभिनेता ने अपनी अंतिम सांस ली।  खबरों की माने तो रवि काफी समय से दिल की बिमारी से जूझ रहे थे। उन्हें सांस लेने में समस्या होने पर शनिवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया था।  इसी बीमारी के चलते रविवार की सुबह उनका निधन हो गया।  

बता दें कि पटवर्धन अपनी खलनायक भूमिकाओं के लिए मशहूर थे जबकि उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों, कई मंच नाटकों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया । उनके निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। उनके फैन्स भी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में हिना खान ने फैंस के छुड़ाये पसीने, टॉपलेस फोटोज शेयर कर बढ़ाई गर्मी

1970 के दशक से रवि ने अपना करियर शुरू किया था।  रवि पटवर्धन ने कई फिल्मों, टीवी शो और नाटकों में अलग-अलग किरदार निभाए थे । उनकी चर्चित हिंदी फिल्मों में से एक तेजाब है। इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। उन्होंने झंझार, बॉन्ड और यशवंत जैसी फिल्मों में भी काम किया था। रवि अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे, बेटी और उनका परिवार छोड़कर चले गए हैं।