आबकारी विभाग

आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, हजारों लीटर अवैध शराब शराब

उत्तर प्रदेश की आबकारी विभाग द्वारा विगत सप्ताह प्रदेश भर में कुल 1033 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 30,800 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 94,32 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 382 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 25 वाहनों को जब्त किया गया।

आबकारी विभाग के अधिकारी ने दी सूचना

यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि बिहार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2020 को देखते हुए अवैध मदिरा की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में कुल 33 चेकपोस्टों का अन्तरिम गठन किया गया है, जिस पर चैबीसों घण्टें आबकारी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गयी है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश विधान सभा उप निर्वाचन तथा मध्य प्रदेश राज्य के उप निर्वाचन को भी देखते हुए जनपदीय स्तर के अधिकारियों को मदिरा की तस्करी पर निगरानी रखे जाने हेतु विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं।

यह भी पढ़ें : इमरती देवी पर टिप्पणी कर घिरे कमलनाथ, चुनाव आयोग ने थमा दी नोटिस

जनपद गौतमबुद्धनगर में ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे दादरी पर चेकिंग के दौरान 02 टैंकरों से 600 कुन्तल अवैध शीरा बरामद करते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जनपद एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र से 01 ट्रक से 400 पेटी अवैध मदिरा हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद कौशाम्बी के ग्राम गुलामीपुर ए थाना सैनी में एक ढ़ाबा से चेकिंग के दौरान 10 ड्रमों में कुल 2000 ली0 अवैध स्प्रिट बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।