चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कर दी बड़ी मांग

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर तृणमूल कांग्रेस की शिकायत की। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सोच कमजोर तबको, दलितों, समाज के वंचित आवेदकों के प्रति उनका राजनीतिक शोषण करने की रही है।

यह पूरा देश जानता रहा है लेकिन पार्टी के उम्मीदवार के बयान से साफ हो जाता है कि आखिरकार वो क्या कहना चाहते हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि कुछ लोग आभाव से भिखारी होते हैं कुछ लोग स्वभाव से भिखारी होते हैं।

शेड्यूल कास्ट के लोगों को बताया भिखारी!

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि पार्टी का कहना है कि पश्चिम बंगाल के शेड्यूल कास्ट के लोग स्वभाव से भिखारी हैं। ममता दीदी ने शेड्यूल कास्ट के लिए कितना कुछ किया है लेकिन चंद पैसों के लिए वे बीजेपी के हाथों में बिक गए है। ममता दीदी के उम्मीदवार ने शेड्यूल्ड कास्ट के लोगों को भिखारी कह कर के उनके स्वाभिमान को गाली दी है और यह एक बहुत बड़ा ही क्रिमिनल एक्ट है।

यह भी पढ़ें: रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का पत्ता कटा, BJP ने रद्द की उम्मीदवारी

तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

प्रतिनिधि मंडल का आरोप है कि यह सिर्फ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन नहीं है बल्कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट की धारा 125 का क्रिमिनल वायलेशन है। यह तृणमूल कांग्रेस की सोच को दर्शाता है इसलिए हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिस व्यक्ति ने इस तरह का बयान दिया उनके खिलाफ और जिस पार्टी से संबंधित हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्तार अब्बास नकवी के साथ-साथ बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल, हंसराज हंस और दुष्यंत गौतम भी मौजूद थे।