लखनऊ के छह अस्पतालों में किया गया ड्राई रन, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कोविड 19 वैक्सिनेशन के मद्देनजर आज जनपद लखनऊ में ड्राई रन किया गया। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश स्वयं ड्राई रन के भौतिक सत्यापन के लिए फील्ड में निकले। जिलाधिकारी द्वारा केजीएमयू, राममनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट व सहारा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने दी यह जानकारी

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद लखनऊ में 6 अस्पतालों को आज ड्राई रन के लिए चिन्हित किया गया है। जहाँ पर ड्राई रन किया जा रहा है। जहां पर 25-25 लोगो की संख्या को निर्धारित किया गया है। इसमें एसजीपीजीआई, केजीएमयू, राममनोहर लोहिया, सहारा हॉस्पिटल व दो ग्रामीण क्षेत्र के CHC माल और मलिहाबाद को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह ड्राई रन सामान्यता 5 चरणों मे होगा। जिसमें पहले आइडेंटिफिकेशन होता है फिर जिनका वैक्सिनेशन होना है उनकी आईडी लॉग इन की जाती है और उसके बाद उनको वैक्सिनेट किया जाता है। वैक्सिनेशन होने के पश्चात एक वैक्सिनेशन कार्ड दिया जाता है। जिसमे जिस दिन वैक्सिनेशन हुआ उस दिन का और अगले 28वे दिन द्वितीय डोज़ की तारीख अंकित होती है। वैक्सिनेशन के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति को 30 मिनट तक अब्ज़ेरवेशन मे रखा जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह कोल्ड चेन से लेकर स्टोरेज व वैक्सीन का मूवमेंट हर एक सेंटर तक निर्धारित करने के लिए आज ड्राई रन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ चिन्हित 6 हास्पिटलो की टीमो द्वारा ड्राई रन किया गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश के बयान पर भड़की बीजेपी, किया तगड़ा पलटवार

जिलाधिकारी ने बताया कि आज पहला ड्राई रन किया गया है। जल्द ही दूसरा ड्राई रन किया जाएगा। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रशासन की टीम व चिन्हित कुल 59 सेंटरों की टीमें शामिल होंगी। साथ ही साथ सभी टीमो की वर्कशॉप भी कराई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।