‘राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से बेची जा रही ड्रग्स’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को दिल्ली में मादक पदार्थ तस्करी के कथित सरगना तुषार गोयल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान (प्यार की दुकान) ड्रग्स बेच रही है।

त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की गई हैं, जो इस बात को देखते हुए महत्वपूर्ण है कि 2006 से 2013 तक यूपीए शासन के दौरान केवल 768 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की गई थीं।

उन्होंने कहा कि 2014 से 2022 तक हमारी सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। कल के ड्रग बस्ट का मुख्य आरोपी तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख है, जिससे यह बहुत गंभीर मामला बन गया है।

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि गोयल की गिरफ्तारी से अब यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पहले से ही नफरत का सामान बेच रही थी और अब वह ड्रग्स भी बेच रही है। उन्होंने तुषार गोयल के साथ कांग्रेस पार्टी के संबंधों पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या पार्टी पैसे का इस्तेमाल चुनावों के लिए कर रही है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को ड्रग कार्टेल में कांग्रेस पार्टी की कथित संलिप्तता और लाखों युवा पुरुषों और महिलाओं के जीवन को बर्बाद करने के उनके प्रयासों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ईरान-इजराइल भिड़ंत के बीच आने लगी है भीषण जंग की सुगबुगाहट, कई देशों ने कस ली है कमर….

उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है। कल दिल्ली पुलिस ने 5,500 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की। जाहिर है, इस खेप के पीछे जो लोग हैं, उनका कांग्रेस से गहरा संबंध है और वे दिल्ली, हरियाणा और व्यापक एनसीआर में काम करते हैं। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति युवा कांग्रेस का पदाधिकारी है, जिसका नाम तुषार गोयल उर्फ ​​डिक्की है। उसका सोशल प्रोफाइल हरियाणा कांग्रेस नेतृत्व और अन्य लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करता है।