बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना के फैंस को अनन्या पांडे के साथ पहली बार जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिली। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने ‘पूजा’ बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है।
इस फिल्म को लगातार दर्शकों से मिल रहे प्यार से एक तरफ जहां आयुष्मान खुराना बेहद खुश हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह इस बात को सोचकर काफी मायूस भी हैं कि उनके पिता उनकी सबसे सफल फिल्म को नहीं देख सके। आपको बता दे, अभिनेता के पिता का निधन इस साल 19 मई को हुआ था। आयुष्मान खुराना और उनके भाई दोनों ही अपने पिता के बेहद करीब थे। उनके पिता पेशे से ज्योतिषाचार्य थे।
आयुष्मान खुराना ने बताया कि उनके पिता की सबसे पसंदीदा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ थी और वे उनके साथ इस फिल्म को देखना चाहते थे। आयुष्मान ने कहा, “काश मेरे पिता आज यहां होते और इस सफलता का आनंद उठा पाते। उन्हें यह देखकर बहुत खुशी होती की मेरे काम को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है।
आपको बता दे, फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपनी जगह बना ली है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है। साल 2019 में रिलीज होने वाली यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आयी थी और इसके साथ ही इस फिल्म ने तकरीबन 142.26 करोड़ का कलेक्शन भी किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine