कुत्ते ने करा दिया आईएएस दंपत्ति का तबादला, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग, जाने पूरा मामला

सोशल मीडिया पर इस समय एक आईएएस दंपत्ति के तबादले को लेकर खूब चर्चा हो रही है, जी हां आईएएस पति-पत्नी को स्टेडियम के अंदर अपने कुत्ते को टहलाना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल आईएएस दंपत्ति को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाते हुए देखा गया था। इंडियन एक्सप्रेस ने इसकी तस्वीर लेते हुए रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार ने इसके लिए खिलाड़ियों को बाहर भिजवा दिया। जिसके बाद वो खाली पड़े स्टेडियम में आराम से अपने कुत्ते और पत्नी के साथ टहलते नजर आए।

कुत्ता टहलाने के लिए स्टेडियम को खाली कराने का मामला सामने आने के बाद दोनों का ट्रांसफर दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर कर दिया गया है। आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख तो उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है। अब लोग गूगल पर सर्च करने लगे हैं कि अरुणाचल और लद्दाख के बीच की दूरी कितनी है। सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर पति और पत्नी को ट्रांसफर कर कितनी दूर भेजा गया है।

यूपी के 6119 बालिका विद्यालयों में नहीं शौचालय, विधानसभा में खुली सरकार की पोल

कोई गूगल पर ये सर्च कर रहा है कि दिल्ली से लद्दाख और अरुणाचल कितनी दूर है, तो कोई दोनों जगहों के बीच की दूरी शेयर कर मजे ले रहा है। इतना ही नहीं आईएएस अधिकारी को सोशल मीडिया पर उनके कुत्ते को लेकर भी कई तरह की सलाह दी जा रही है। वैसे लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की दूरी करीब 3100 किलोमीटर की है। अगर आप सड़क से यात्रा करते हैं तो आपको लद्दाख से अरुणाचल पहुंचने में करीब 65 से 70 घंटे लग सकते हैं। वहीं जब हमने ट्रैवल साइट्स पर फ्लाइट डिस्टेंस का पता लगाया तो एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में करीब 20 से 22 घंटे तक लग सकते हैं। वहीं फ्लाइट का किराया 20 हजार से 25 हजार तक का है।