दिलीप कुमार की बिगड़ी तबियत, पत्नी सायरा बानो ने कहा- फैंस की दुआओं की जरूरत…

साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए दुखों से भरा रहा है, कोरोना काल में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा है। इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकारों की मृत्यु से तो इंडस्ट्री हिल सी गई है। ऐसे में हर कोई यही दुआ कर रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री पर अब कोई पहाड़ न टूटे, लेकिन लगता है कि कोरोना काल का साया कुछ और दिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर छाया रहेगा।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि फिल्म अभिनेता की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है और उनके परिवार को फैंस की दुआओं की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी बनने को लेकर, सीएम योगी ने की फिल्म निर्माता प्रकाश झा से मुलाकात

सायरा बानो ने कहा कि, ‘साहब इन दिनों काफी कमजोर हो गए हैं, और उनकी तबियत भी ठीक नहीं चल रही है। कभी-कभी वो चलकर हॉल में पहुंच जाते हैं और फिर अपने कमरे में लौट आते हैं। उनकी इम्युनिटी बहुक कम है। फैंस उनके लिए दुआएं करें। हम हर दिन खुदा को शुक्रिया अदा करते हैं।’

यह भी पढ़ें: चचेरी बहनों ने रचाई मंदिर में शादी, कहा- लेस्बियन कहलाने में नहीं है कोई शर्मिंदगी

‘मैं दिलीप साहब की देखभाल दिल से करती हूं। ऐसा नहीं है कि मेरे ऊपर कोई दवाब है। मैं उनका ख्याल इसलिए नहीं रखती कि लोग मेरी तारीफ करें। मैं उन्हें छू पाती हूं और उन्हें गले लगा पाती हूं, यह मेरे लिए सबसे खूबसूरत बात है। मैं उनसे मोहब्बत करती हूं और वो मेरी जिंदगी हैं।’

कलाकार दिलीप कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार के रूप में दर्शकों के बीच जाने जाते हैं। दिलीप कुमार ने 90 के दशक तक फिल्मों में काम किया और भिन्न-भिन्न भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता। वो बॉलीवुड की पहली तिकड़ी राज कपूर-दिलीप कुमार-देव आनंद में से एक हैं। इस तिकड़ी के बाकी दो अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। दिलीप कुमार को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पर्याय भी कहा जाता है और कई अभिनेता उनसे आज भी प्रेरणा लेते हैं।