कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नहीं मिला सोनिया गांधी का सपोर्ट, कार्यकर्ता ही मुझे जिताएंगे : खड़गे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें उनके अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के समर्थन की बात कही जा रही थी. खड़गे का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम का सुझाव कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नहीं दिया.

खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम का सुझाव कभी नहीं दिया. उन्होंने ऐसी बातों को कोरी अफवाह करार दिया. ‘मैंने कभी नहीं कहा कि सोनिया गांधी ने मेरे नाम का सुझाव दिया था. उन्होंने तो स्पष्ट किया था कि गांधी परिवार से न तो कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ेगा और न ही किसी के नाम का सुझाव देगा.’

बता दें कि शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं. खड़गे ने कहा कि उनकी, सोनिया गांधी और पार्टी की छवि को खराब करने के लिए किसी ने यह अफवाह फैलाई है. खड़ने ने बताया कि सोनिया गांधी ने स्पष्ट कर दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी और किसी का समर्थन भी नहीं करेंगी.

खड़गे ने आगे बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने 9300 डेलिगेट्स का चुनाव किया है. अब यही डेलिगेट्स कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में मतदान करेंगे. इनमें से ज्यादा मद पाने वाला व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा. जब उनसे उत्तर प्रदेश के वोटर यानी डेलिगेट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां 1250 वोट हैं.

यह भी पढ़ें: 108 अलंकृत स्तंभ, QR कोड से शिव महिमा, काशी से भव्य, अयोध्या से दिव्य, महाकाल लोक में अनूठा प्रयोग

खड़गे ने कहा, मैं लखनऊ मतदाताओं को यह कहने नहीं आया हूं कि वह मुझे वोट दें. बल्कि मुझे जिताने की जिम्मेदारी उन पार्टी कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने मुझे इस चुनाव में भाग लेने के लिए कहा था.